*वाणिज्य विभाग*
सहा.प्रा.सुनील कुमार गुप्ता
*इंटर्नशिप*
इंटर्नशिप अर्थात प्रशिक्षण
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एंव देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के पाठ्य क्रमानुसार *श्री उमिया कन्या महाविद्यालय रंगवासा राऊ* द्वारा संचालित एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनकी योग्यता एवं रुचि के अनुसार प्रशिक्षित करना है।
जिससे की वह अपने भविष्य के प्रति जागरूक हो सके एवं आत्म-निर्भर बन सके.
*इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य*
है की छात्राएं यह सुनिश्चित कर सके कि उन्हें भविष्य में क्या करना है?
जिस कार्य में उनकी रुचि है, जिसे वह भविष्य के लिए अपना जीविकोपार्जन का साधन बनाना चाहती है
उसका गहन प्रेक्टिकल अध्ययन करना और समझ विकसित करना जैसे
* उसके लिए कौन सी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करना है?
* कितनी पूंजी लग सकती है?
* प्रबंधन व्यवस्था कैसे की जानी है?
* आवश्यक कच्चा माल या मशीनों की व्यवस्था कैसे की जानी है?
* कौन-कौन सी चुनौतियों एवं समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है?
* *इंटर्नशिप क्यों जरूरी है*
भारत एक बहुत बड़ा देश है यहा जनसंख्या का अत्यधिक दबाव है।
ऐसी स्थिति में सभी लोगों को सरकारी नौकरियां या प्राइवेट क्षेत्र की नौकरियां उपलब्ध हो जाए यह संभव नहीं है।
इसलिए *भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत* प्रोग्राम चलाया गया है।
*जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारा देश का युवा रोजगार देने वाला बने ना कि रोजगार मांगने वाला*
इसी को ध्यान में रखते हुए इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाया गया
ताकि प्रत्येक युवा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी कमाई का साधन भी प्राप्त कर सके
*इंटर्नशिप कहां से कर सकते हैं*
इंटर्नशिप आप किसी भी ऐसे व्यक्ति के पास,स्थान(संस्था,फर्म, कम्पनी )से कर सकते हैं जहां से आपको भविष्य में रोजगार उपलब्ध होने की संभावना हो
या यू कह लीजिए कि आप उसे आजीविका का साधन बनाना चाहते हो
जैसे
* ब्यूटी पार्लर
* इंटीरियर डेकोरेटर
* फैशन डिजाइनर
* ऑर्गेनिक फार्मिंग
* दूध डेयरी एंव दुध से बनाए जाने वाले व्यक्ति प्रोडक्ट (मिठाईयां)
* घरेलू एवं लघु उद्योग
* टेलीअकाउंटिंग
* चार्टेट अकाउंटिंग
* अचार, पापड़,बड़ी
* डिटर्जेंट पाउडर ,सोप
* घरेलू उपयोग के केमिकल जैसे डिश बार ,डिश लिक्विड, फिनायल, सेनेटाइजर, वैसलिन और बहुत कुछ रोजगारोन्मुखी कार्य.
* धन्यवाद
* आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।
* सहायता के लिए संपर्क करें।
* 8982220800
0 comments:
Post a Comment